वसुंधरा निवासी एक युवती ने कोर्ट में अर्जी दी है कि धोखे में रखकर समलैंगिक युवक से उसकी शादी कर दी गई है। जानकारी होने पर जब इसका विरोध किया तो ससुरालवाले प्रताड़ित करने लगे। कार्रवाई के लिए एसएसपी तक से शिकायत कर चुकी है, लेकिन किसी ने नहीं सुनी। कोर्ट ने अर्जी पर सुनवाई के लिए 19 सितंबर की तारीख लगाई है। युवती के मुताबिक, जिस युवक से उसकी शादी हुई है वह वेस्टइंडीज में रहता है। युवती ने मांग की है कि में पति और ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो और भरण पोषण, उत्पीड़न मामले में कार्रवाई की जाए।
पीड़िता ने बताया कि मार्च 2015 में वह उत्तराखंड घूमने गई थी, जहां उसकी मुलाकात वेस्टइंडीज से भारत में आई एक महिला से हुई। महिला ने बताया कि वह भारतीय मूल की है, वर्तमान में वेस्टइंडीज में रह रही है। उसे वहां की नागरिकता भी मिल गई है। उसने युवती से कहा कि वह अपने बेटे की शादी भारत की किसी युवती से करना चाहती है। बल्कि उसने युवती के सामने अपने बेटे से शादी करने का प्रस्ताव भी रखा। इतना ही नहीं वह अपने बेटे के साथ युवती के घर तक पहुंच गई। उसने परिवारीजनों से शादी के संबंध में बात की। इस पर वे तैयार हो गए। 3 दिसंबर, 2015 को दोनों की शादी हुई। इसके बाद दोनों ने गाजियाबाद में रजिस्ट्रार ऑफिस में शादी भी रजिस्टर्ड करा ली।
जज साहब! धोखे से मेरी शादी गे से करा दी गई, कोई कार्रवाई नहीं कर रहा