बिजली की बढ़ी दरों के विरोध में गुरुवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर धरना देकर प्रदर्शन किया। साथ ही कहा कि सरकार के इस निर्णय से आम आदमी का जीवन प्रभावित होगा। साथ ही जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
पार्टी के जिलाध्यक्ष चेतन त्यागी के नेतृत्व में प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि बिजली की बढ़ी दरों के कारण किसान, कारोबारी और उद्यमियों पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने सरकार से मांग की है कि सरकार बढ़ी बिजली की दरों के आदेश को तुरंत वापस लें। दिल्ली की तर्ज पर जनता को सस्ती बिजली उपलब्ध कराए। प्रदर्शन करने वालों में तरुणिमा श्रीवास्तव, आशीष गर्ग, डॉ. अरुण गुप्ता, मनोज त्यागी, सुजाता शर्मा, डॉ. गौरव चौहान, महेश शर्मा, वसीम भारती, गुलरेज खान, विजय शर्मा आदि मौजूद रहे