बिजली की बढ़ी दरों के विरोध में आप कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन
बिजली की बढ़ी दरों के विरोध में गुरुवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर धरना देकर प्रदर्शन किया। साथ ही कहा कि सरकार के इस निर्णय से आम आदमी का जीवन प्रभावित होगा। साथ ही जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। पार्टी के जिलाध्यक्ष चेतन त्यागी के नेतृत्व में प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है …
जज साहब! धोखे से मेरी शादी गे से करा दी गई, कोई कार्रवाई नहीं कर रहा
वसुंधरा निवासी एक युवती ने कोर्ट में अर्जी दी है कि धोखे में रखकर समलैंगिक युवक से उसकी शादी कर दी गई है। जानकारी होने पर जब इसका विरोध किया तो ससुरालवाले प्रताड़ित करने लगे। कार्रवाई के लिए एसएसपी तक से शिकायत कर चुकी है, लेकिन किसी ने नहीं सुनी। कोर्ट ने अर्जी पर सुनवाई के लिए 19 सितंबर की तारीख …
Image
गाड़ी चलाना बच्चों का खेल समझा तो पापा भरेंगे 25 हजार का चालानयातायात नियमों के उल्लंघन पर जुर्माना राशि बढ़ने के बावजूद कुछ लोग लापरवाह बने हुए हैं। अभिभावकों को अब यह लापरवाही भारी पड़ सकती है। शहर की सड़कों पर अभी भी काफी संख्या में नाबालिग गाड़ी दौड़ाते दिख रहे हैं। जबकि ऐसा करने पर 25 हजार रुपये का जुर्माना व तीन साल सजा का प्रावधान है। इसमें वाहन का रजिस्ट्रेशन रद्द व गाड़ी के मालिक व नाबालिग के अभिभावक दोषी माने जाएंगे। गुरुवार को राजेंद्र नगर और शालीमार गार्डन इलाके की पड़ताल करने पर कई नाबालिग नियम तोड़ते दिखे। नये नियमों के प्रति ट्रैफिक पुलिसकर्मी लोगों को लगातार जागरूक कर रहे हैं उसके बावजूद कई लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं।
यातायात नियमों के उल्लंघन पर जुर्माना राशि बढ़ने के बावजूद कुछ लोग लापरवाह बने हुए हैं। अभिभावकों को अब यह लापरवाही भारी पड़ सकती है। शहर की सड़कों पर अभी भी काफी संख्या में नाबालिग गाड़ी दौड़ाते दिख रहे हैं। जबकि ऐसा करने पर 25 हजार रुपये का जुर्माना व तीन साल सजा का प्रावधान है। इसमें वाहन का रजि…